प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को व्रत रखना चाहिए

जैसे एकादशी व्रत करना चाहिए वैसे ही प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को व्रत करना चाहिए । प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को भोजन वर्जित है । ग्रंथों के अनुसार प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को भोजन नहीं करना चाहिए और व्रत रखना चाहिए ।

श्रीराम नवमी अर्थात चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी का विशेष महत्व है । इसलिए सभी को श्रीराम नवमी को उपवास-व्रत रखना चाहिए । यह वर्णन सनातन धर्म के कई ग्रंथों में मिलता है ।

इस प्रकार भगवान श्रीराम के भक्तों को केवल राम नवमी को ही नहीं बल्कि प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को व्रत रखना चाहिए ।

 ।। जय श्रीराम ।।

प्रगटे राम रघुवीरा, अवधपुर बीथिन में भीरा

https://sriramprabhukripa.blogspot.com/2024/04/blog-post_7.html

Author: श्रीराम कृपाकांक्षी दीन संतोष

स्वामी मेरे राम स्वामिनी सीता माता । " लिखने में नहि मेरा जोर । लिखता मैं हूँ लिखाए और ।। मैं तो बिषई बिषय में जोर । कृपा कीन्हीं अपनी ओर" ।। श्रीराम प्रभु कृपा: मानो या न मानो- www.sriramprabhukripa.blogspot.com श्रीराम प्रभु कृपा यूट्यूब चैनेल https://www.youtube.com/channel/UCsC8xkRvxzaTxh0FPW0Fwpg

Leave a comment